चलती ट्रेन के आगे धकेलने से पत्नी की मौत: आरोपी बच्चो संग फरार
एक पति ने रेलवे प्लेटफॉर्म (Railway Platform) पर सो रही अपनी पत्नी को उठाकर चलती ट्रेन के आगे धक्का दे दिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. ये वारदात मुंबई (Mumbai) के वसई रेलवे स्टेशन की है. पुलिस (Police) से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी, महिला और बच्चों के साथ रविवार दोपहर से प्लेटफॉर्म नम्बर पांच पर मौजूद था.
सुबह 4 बजे के करीब शख्स ने सो रही महिला को उठाया और उसे अवध एक्सप्रेस (Avadh Express) के आगे धकेल दिया. जिसके कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी अपने बच्चों के साथ फरार हो गया.
रेलवे स्टेशन में लगे CCTV में ये पूरी घटना कैद हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आरोपी की तलाश में लग गई है. आसपास के सीसीटीवी की मदद से ये पता लगाने में लगी है कि आरोपी कहां भागा है.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News