5G Launch Updates: 4G का गया जमाना, रॉकेट की स्पीड से चलेगा इंटरनेट, पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की 5G सेवा

5G Launch Updates: 4G का गया जमाना, रॉकेट की स्पीड से चलेगा इंटरनेट, पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की 5G सेवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज भारत (India) में 5G इंटरनेट सेवा (Internet Service) को लॉन्च किया. पीएम मोदी के 5G लॉन्च करने के बाद आज से देश के 13 शहरों में 5G इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है. साल 2023 तक इस सेवा का विस्तार पूरे देश में करने की योजना है. दिल्ली (Delhi) में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कार्यक्रम के मंच से पीएम मोदी ने 5G इंटरनेट सेवा की शुरुआत की. अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट का समर्थन करने में सक्षम, 5G इंटेरनेट सेवा से भारतीय समाज एक परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में नये सामाजिक लाभों और आर्थिक अवसरों को प्राप्त करेगा, ऐसी उम्मीद है.

आपको बता दे कि, 5G इटरनेट सेवा में 4G के मुकाबले दस गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी, जिससे लोगों को इंटरनेट एक्सेस करने और ऐप, मूवी, गेम्स और अन्य जीजों को डाउनलोड करने में बहुत ही कम समय लगेगा. मोबाइल में स्पीड़ बढ़ने से इंटरनेट पर आधारित बहुत सारे काम और भी आसान बन जाएंगे.

5G इंटरनेट सेवा को लॉन्च करने से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) के छठे संस्करण का उद्घाटन किया. और यहां पर रिलायंस जियो (Reliance Jio) के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने पीएम मोदी को 5G इंटरेनट सेवाओं के बारे में जानकारी दी. 

देश के इन शहरों में आज से शुरू हुई 5G इंटरनेट सेवा

पहले दौर में देश के 13 शहरों में 5G इंटरनेट सेवा आज से शुरू हो गई है. जिसमे दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), चेन्नई (Chennai), कोलकाता (Kolkata), चंडीगढ़ Chandigarh, बेंगलुरु ( Bengaluru), गुरुग्राम (Gurugram), लखनऊ (Lucknow), पुणे (Pune), गांधीनगर (Gandhimnagar), हैदराबाद Hyderabad, अहमदाबाद (Ahmedabad) और जामनगर (Jamnagar) शामिल हैं.


मोहम्मद अनवार खान