विशाल ददलानी के पिता का हुआ निधन: आखिरी लम्हों में साथ न होने पर हुए निराश

विशाल ददलानी के पिता का हुआ निधन: आखिरी लम्हों में साथ न होने पर हुए निराश

संगीतकार और गायक विशाल ददलानी के पिता मोती ददलानी का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिये विशाल ददलानी ने अपने पिता के निधन की जानकारी शेयर की।

मुंबई के एक अस्पताल में विशाल ददलानी के पिता मोती ददलानी का निधन हुआ। 79 वर्ष की आयु में मोती ददलानी ने आखरी सांस ली।

निधन की खबर सामने आने के बाद फैन्स और सितारे ने श्रद्धांजलि दी। 

विशाल ने इंस्टग्राम पर जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार को कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए जाने पर आखिरी वक्त में वह अपने पिता के साथ नहीं थे।

संगीतकार ने कहा कि गॉल ब्लैडर की सर्जरी के बाद पिछले तीन-चार दिन से उनके पिता आईसीयू में थे। 

विशाल ने अपने पिता के तस्वीर के साथ लिखा, 'मैंने पिछली रात अपने सबसे अच्छे दोस्त, धरती पर सबसे अच्छे व्यक्ति को खो दिया। मुझे अपने जीवन में इससे बेहतर पिता, व्यक्ति या शिक्षक नहीं मिल सकते थे। मेरे अंदर जो कुछ भी अच्छा है वह उनकी ही देन है।'

विशाल अपने घर पर क्वारंटीन में हैं और उनमें बीमारी के हल्के लक्षण हैं।

विशाल ने आगे पोस्ट में लिखा, 'मेरी बहन ही सब कुछ देख रही हैं और बहुत अधिक मजबूती के साथ, जो शायद मुझ में भी नहीं।

मुझे नहीं पता मैं उनके बिना कैसे जीयूंगा। मैं पूरी तरह से खो चुका हूं।' कई सेलेब्स ने विशाल के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

बता दें कि मोती ददलानी का जन्म 12 मई 1943 को हुआ था और 8 जनवरी 2022 को आखिरी सांस ली।

हेमलता बिष्ट