Uttar Pradesh: अमरोहा में तीन दिन से लापता था बच्चा, थैली में मिली लाश

Uttar Pradesh: अमरोहा में तीन दिन से लापता था बच्चा, थैली में मिली लाश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा से एक दिल दहला देनी वाली खबर सामने आई है।

बच्चे के शव के टुकड़े प्लास्टिक थैली में मिली है।

यह घटना आदमपुर थानाक्षेत्र (Adampur Police Station) के मलकपुर गांव की है।

बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले पौने 2 साल का बच्चा अचानक से गायब हो गया।

कई कोशिशों के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला, तब घरवाले पुलिस (Police) को इसकी सुचना दी।

बुधवार को अचानक एक प्लास्टिक की थैली में बच्चे के शरीर के टुकड़े मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस को घटना की सुचना दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

परिजनों ने बच्चे की चाची पर आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि महिला के तीन बच्चे हुए लेकिन तीनो की मौत हो गई।

तो आरोपी महिला ने तंत्र-मंत्र के सहारे से बच्चे को मार दिया। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मृतक बच्चे की मां का कहना है कि बच्चे की हत्या में उसकी देवरानी का हाथ है।

बच्चे की मां की मांग है कि आरोपी महिला को फांसी दी जाए या तो उसे भी वैसी दर्दनाक मौत मिले जैसे उसके बच्चे को मारा गया। 

हेमलता बिष्ट