पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने का किया आग्रह: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने का किया आग्रह: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में 14 फरवरी को होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव को गुरु रविदास जयंती के चलते निर्वाचन आयोग से छह दिनों के लिए टालने का आग्रह किया है. 

बता दें पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को मतों की गिनती होगी.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा को लिखे एक पत्र में चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है.

कि अनुसूचित जाति समुदाय के कुछ प्रतिनिधियों द्वारा उनके यह संज्ञान में लाया गया है,

जो राज्य की आबादी का लगभग 32 प्रतिशत हैं, कि गुरु रविदास जयंती 16 फरवरी को पड़ रही है.

इस अवसर पर राज्य से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के करीब 20 लाख श्रद्धालुओं के 10 से 16 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश के बनारस जाने की संभावना है.

आपको बता दें उन्होंने 13 जनवरी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में इस समुदाय के कई लोग राज्य विधानसभा के लिए वोट नहीं डाल पाएंगे,

जबकि यह उनका संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने अनुरोध किया है कि मतदान की तारीख को इस तरह से बढ़ाया जा सकता है.

कि वे 10 फरवरी से 16 फरवरी तक बनारस जा सकें और विधानसभा चुनाव में भी भाग ले सकें.

वहीं मुख्यमंत्री चन्नी ने आगे कहा, यह उचित होगा कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान कम से कम छह दिनों के लिए स्थगित कर दिया जाए

ताकि लगभग 20 लाख लोग राज्य विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

 मोहम्मद आमिर