Congress: गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस को कहा अलविदा, जाते-जाते राहुल गांधी पर कस गए तंज़ बोले 'बचकाना व्यवहार'

Congress: गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस को कहा अलविदा, जाते-जाते राहुल गांधी पर कस गए तंज़ बोले 'बचकाना व्यवहार'

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा (Resignation) दिया. गुलाम नबी आजाद काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे. गुलाम नबी आजाद ने इस संबंध में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र भी लिखी है, जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोलते हुए, उन्होंने इस पत्र में राहुल पर बचकाने व्यवहार का आरोप लगाया है. 

आपको बता दें कि, इससे पहले गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) कांग्रेस की प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें उसी दिन इस पद पर नियुक्त किया गया था. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यता से भी इस्तीफा दिया था.

वह कांग्रेस के नाराज नेताओं के G-23 समूह में शामिल थे. G-23 समूह कांग्रेस में लगातार बदलाव की मांग करता रहा है. इससे पहले कांग्रेस के नेता कपिल सिबब्ल (Kapil Sibal) ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. 

कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने पार्टी की राज्य इकाई की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया था. इस पर उन्होंने कहा था कि, G-23 समूह पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहा है.

और पार्टी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर उतरेगी. उन्होंने ‘‘निरंतर बाहर रखे जाने एवं अपमान'' का हवाला देते हुए पार्टी की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. G-23 उन असंतुष्ट वरिष्ठ नेताओं का एक समूह है. जिसने संगठन में आमूल-चूल फेरबदल की मांग की है.


मोहम्मद अनवार खान