Bihar Floor Test: फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा

Bihar Floor Test: फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा

बिहार (Bihar) में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सबकी निगाहें इसी पर टिकी थीं. कि क्या विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा (Vijay Sinha) इस्तीफ देंगे या नहीं.

बिहार में महागठबंधन सरकार (Grand Coalition Government) का गठन हो चुका है, लेकिन आज नीतीश सरकार (Nitish Sarkar) को फ्लोर टेस्ट (Floor Test) पास करना है. 

कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर विजय सिन्हा ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ कई आरोप लगाए गए, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा (Resignation) दे दिया. सभा की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि इसलिए मैंने इस्तीफा नहीं दिया क्योंकि मैं जवाब देना चाहता था. 

विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि वो नियम के तहत ही काम कर रहे हैं. और हमेशा नियमों के तहत ही काम किया है. उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव असंवैधानिक है.

आपको बता दे कि, अब नीतीश सरकार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना है. आज आयोजित किए गए विशेष सत्र के दौरान नई महागठबंधन सरकार शक्ति प्रदर्शन करेगी. 

महागठबंधन सरकार के पास बहुमत के आंकड़े 122 से अधिक यानी 164 विधायक (MLA) हैं, जबकि BJP के पास 76 विधायक हैं.


मोहम्मद अनवार खान