पति को शराब पिता देख पत्नी हुई आग बबूला: लाठी मारकर हाथ तोडा
शराब न पीने की कसम खाने के बाद पति को नशे में देख पत्नी ने आपा खोया और लाठी मारकर हाथ तोड़ दिया।
मामला पुलिस तक जा पहुंचा और पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के बगरब्बा गांव का यह मामला है। आठ वर्ष पहले गांव निवासी महेंद्र की शादी हुई थी।
शराब पीने की वजह से आए दिन घर में विवाद रहता और पत्नी कई बार नाराज होकर अपने मायके भी चली गई थी। आठ दिन पहले पत्नी के सिर पर हाथ रख कर शराब न पीने की कसम खाई थी।
आठ दिन बाद शराब पीने की कोशिश की तो हंगामा हो गया। शराब का विरोध कर रही पत्नी को पति ने पीटने का बाद खामोशी से दूसरे कमरे में शराब पीने लगा।
कुछ देर बाद जब पति के पास पहुंची और शराब का गिलास हाथ में देख पत्नी आग बबूला हो गई और कमरे में रखी लाठी से पत्नी ने पति के हाथ पर जोरदार वार किया।
हमले से पति का हाथ टूटा तो चीखने लगा और आनन-फानन में आस-पड़ोस के लोग मौके पर आ गए। यूपी पुलिस को मामले की सूचना दी।
पुलिस को दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी और हाथ टूटे पति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News