Women's T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया, जानें वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का Equation

Women's T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया, जानें वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का Equation
Women's T20 World Cup

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में चल रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) में रविवार को वेस्टइंडीज (West Indies) ने पाकिस्तान (Pakistan) को तीन रन से हरा दिया। पार्ल के बोलैंड पार्क (Paarl's Boland Park) में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट पर 116 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान को जीत के लिए 117 रनों की ज़रूरत थी, लेकिन टीम 113 रन ही बना पाई। 

इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम का टूर्नामेंट (Tournament) से बाहर होना लगभग तय हो चुका है। दिन के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को हरा दिया और श्रीलंकाई की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर होने के करीब है। आपको बता दें कि, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे। वहीं, श्रीलंकाई टीम सिर्फ 60 रन पर ही सिमट गई और टूर्नामेंट में इस टीम का सफर खत्म होने की कगार पर है। 

आपको बता दे कि, ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने ग्रुप- A में अपने सभी चार मैच जीते हैं और सेमीफाइनल (Semifinal) में अपनी जगह बना ली है, वहीं, न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की नहीं है। दक्षिण अफ्रीका का आखिरी मैच बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ है और यहां जीतने पर अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचेगी। अफ्रीका के सेमीफाइनल खेलने की संभावना ज्यादा है। 

वहीं, ग्रुप- B में इंग्लैंड (England) ने अपने तीनों मैच जीते हैं और इस टीम का सेमीफाइनल खेलना पक्का है। भारत (India) और वेस्टइंडीज के चार-चार अंक हैं, लेकिन भारतीय टीम (Indian team) अपना आखिरी मैच आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ जीतकर सेमीफाइनल खेल सकती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत की टीम वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेल सकती हैं।