पाकिस्तान को चेतावनी: बंदूक का जवाब बंदूक से ही देना चाहिए
भारत की 'हिंसा के प्रति जीरो टॉलरेंस' की नीति को दोहराते हुए तमिलनाडु (Tamil Nadu) के राज्यपाल आरएन रवि (Governor RN Ravi) ने 2008 में 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला और मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) सरकार की आलोचना भी की.
उन्होंने कहा कि जो कोई भी बंदूक का इस्तेमाल करता है उसके साथ बंदूक से ही निपटा जाना चाहिए.
आपको बता दें तमिलनडु के कोच्चि में आंतरिक सुरक्षा के लिए समकालीन चुनौतियां विषय पर एक सत्र को संबोधित करते हुए तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कहा, "जब 26/11 का मुंबई आतंकवादी हमला हुआ, तो पूरा देश स्तब्ध था, देश को मुट्ठी भर आतंकवादियों ने अपमानित किया था.
इस हमले के 9 महीने बाद, हमारे तत्कालीन पीएम और पाकिस्तान के पीएम ने एक संयुक्त विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर किए, जिसमें कहा गया था कि दोनों देश आतंकवाद के शिकार हैं.
राज्यपाल ने कहा, "क्या हमारे पास शत्रुबोध है? पाकिस्तान दोस्त है या दुश्मन? यह स्पष्ट होना चाहिए.
अगर आप बीच में रहने की कोशिश करते हैं, तो आप भ्रमित हैं. 2008 में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई में 12 जगहों पर गोलीबारी और बम से हमले किये थे, जिसमें कम से कम 174 लोग जान से मारे गये और 300 घायल हो गए थे.
वहीं राज्यपाल ने सर्जिकल स्ट्राइक को करारा जवाब बताते हुए कहा, "पुलवामा हमले के बाद हमने अपनी वायु शक्ति का उपयोग करके बालाकोट में पाकिस्तान पर पलटवार किया.
संदेश यह था कि यदि आप आतंकवाद का काम करते हैं तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि भारत की आंतरिक सुरक्षा वर्तमान में मनमोहन सिंह के शासन के समय की तुलना में बहुत बेहतर है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News