UP NEWS: लखीमपुर में एक निजी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 6 लोगी की मौत 26 घायल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर (Lakhimpur) ज़िले में एक प्राइवेट बस (Private Bus) और ट्रक (Truck) के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य 26 लोगो के घायल होने की ख़बर हैं. जानकारी के मुताबिक काफी देर तक घायल अवस्था में लोग सड़क किनारे पड़े रहे. हालांकि घायलों को अब अस्पातल (Hospital) में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस घटना पर दुख जताते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
पुलिस उपाधीक्षक प्रीतम पाल सिंह (Pritam Pal Singh) ने बताया कि, धौरहरा (Dhaurahara) से यात्रियों को लेकर लखनऊ (Lucknow) की ओर जा रही एक निजी बस की नेशनल हाइवे (National Highway) संख्या 730 के ऐरा पुल पर सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमे 6 लोगो की मौत हो गयी और मृतक संख्या बढ़ने की भी आशंका है.
उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव का काम शुरू कराया और घटना में बुरी तरह पिचक चुकी बस को गैस कटर की सहायत से बस को काट कर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया दुर्घटना में घायल हुए लोगों इलाज के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) भिजवाया गया है. जानकारी के मुताबिक शवों की शिनाख्त की जा रही है.
राज्य सरकार (State government) के एक प्रवक्ता के मुताबिक, सीएम योगी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. साथ ही दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही राहत व बचाव कार्य को युद्ध स्तर पर चलाने के आदेश भी जारी किए हैं.
मोहमाद अनवार खान
Sandhya Halchal News