गाजीपुर में हुआ दर्दनाक हादसा, दो की मौत 6 लोग घायल

गाजीपुर में हुआ दर्दनाक हादसा, दो की मौत 6 लोग घायल

मंगलवार को गाजीपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिर्जापुर सदर कोतवाली क्षेत्र के अघौली निवासी शिवचरन यादव के दामाद लवकुश यादव कई दिनों से बीमार थे।

तो उन्हें पिछले दिनों बक्सर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सुधार न होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी बीएचयू ले जाने की सलाह दी।

रिश्तेदार एंबुलेंस चालक राहुल यादव के साथ लवकुश यादव को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुए।

सुबह करीब 6 बजे गाजीपुर के देवकली में चालक राहुल को अचानक झपकी लगने से एंबुलेंस पुलिया से टकरा गई।

जिससे दामाद लवकुश यादव और सास रामपति देवी की मौके पर ही मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

नंदगंज एसओ महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को सीएचसी सैदपुर ले गए।

हेमलता बिष्ट