अंग्रेज चले गए उनकी जगह भाजपा आ गई: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा
तिरंगे को लेकर देश मे मचे राजनीतिक घमासान के बीच टीएमसी (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने कहा कि यह हमारे और आप सबके लिए गर्व की बात है कि आजादी के 75 साल हो गए हैं.
लेकिन आजादी का जो बेसिक मूल है, वह तो कहीं खो गया है. अभी हम आजाद हैं, 75 साल पहले क्या था? फ्रीडम ऑफ स्पीच नहीं था, फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन नहीं था, फ्रीडम टू प्रोटेस्ट नहीं था.
अंग्रेजों ने और किया क्या था. आज इस भारत में वही चीजें हैं. तो हम आजाद कैसे हुए हैं.
अंग्रेज चले गए और उनकी जगह बीजेपी (BJP) आ गई. तो हम आजाद कैसे हैं.
आपको बता दें महुआ मोइत्रा ने कहा कि 20 करोड़ क्यों, 100 करोड़ घरों में तिरंगा लगाएं.
यह भाजपा की संपत्ति नहीं है. यह उनका फ्लैग नहीं है. आज इतने सालों बाद देश में 15 से 20 फ़ीसदी लोग मुंह नहीं खोल सकते हैं.
गुलाम की तरह रह रहे हैं, कुछ कह नहीं सकते हैं. आजादी के जो सही मायने हैं, उसके बारे में सोचना चाहिए.
टीएमसी सांसद ने कहा कि बीजेपी की सुनकर सोशल स्टेटस में चेंज करना पड़े वह नौबत अभी नहीं आई है. हमारे दिल में तिरंगा है और दिल में रहेगा.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News