T20 World Cup: मोहम्मद आमिर के
टी20 विश्व कप 2022 के लिये सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली हैं. पाकिस्तान (Pakistan) ने भी गुरुवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया हैं. टीम की घोषणा के बाद फैंस और पूर्व क्रिकेटर अपने अपने हिसाब से टीम की समीक्षा कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी टीम की घोषणा के बाद ट्वीट किया, जिसके बाद से ट्विटर पर उनके ट्वीट को लेकर बवाल मच गया और फैंस उनको कड़ी फटकार लगाने लगे.
आपको बता दें कि, मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) ने एक ट्वीट किया जिसमे लिखा कि, "चीफ सिलेक्टर की चीप सेलेक्शन", आमिर के इस ट्वीट बाद यूजर्स ने उनको आड़े हाथ ले लिया. बता दें कि मोहम्मद आमिर ने यह बोलकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था कि, टीम मैनेजमेंट ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही हैं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News