Sonali Phogat: दो बार सोनाली फोगाट को दी गई थी ड्रग्स, 5 हजार से 7 हजार में सुखविंदर ने खरीदी
गोवा: जानीमानी बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार रहीं सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या के मामले में कई अहम पहलु सामने आये हैं। गोवा पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में सारे तथ्यों को बारीकी के साथ खंगाला है, जिसमें सोनाली तक ड्रग्स पहुंचने से लेकर, उसकी डोसेज और कितनी मात्रा में दी गयी इसका जिक्र किया गया है। सोनाली फोगाट मर्डर की केस फाइल में यह भी कहा गया है कि आरोपी सुधीर सांगवान ने अपना जुर्म कबूला और बताया कि उसने जबरन ड्रग्स पिलाई थी। पुलिस की रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि उनके PA सुधीर (Sudhir) और सुखविंदर (Sukhwinder) ने 5 हजार से 7 हजार रुपये में ड्रग्स खरीदी थी। इससे यह बात तो साफ़ है की सोनाली की मौत की वजह और कुछ और नहीं बल्कि ड्रग्स का ओवरडोज़ है, लेकिन गोवा पुलिस के लिए यही चुनौतीपूर्ण होने वाला है की वह यह साबित कैसे करेगी की ड्रग्स सोनाली को अनजाने में दी गयी या जानबूझ कर.
22 अगस्त को पहुंची थी गोवा
पुलिस द्वारा फाइल की गयी कंप्लेंट कॉपी में यह साफ़ साफ़ लिखा है कि सोनाली फोगाट सुधीर पाल सांगवान और सुखविंदर वासी के साथ 22 अगस्त को फ्लाइट से गोवा पहुंची। जहाँ पर वे अंजुना बीच से करीब 1.7 कम दूर नॉर्थ गोवा के द ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट (The Grand Leoni Resort) में रुकी हुईं थीं। यहीं पर शाम को उन्हें एक बार ड्रग्स दी जा चुकी थी। रिसोर्ट से करीब 10 बजे निकलकर वे कर्लीस क्लब (Curlis Club) पहुंचीं उनके साथ उनका PA सुधीर और सुखविंदर भी थे।
अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से उठने में भी असमर्थ थी सोनाली
12 बजे के करीब सोनाली को एक बार फिर से ड्रग्स दिया गया था। पुलिस का कहना है की रात के 2.30 बजे उनकी तबियत बिगड़ी थी। जिसके बाद सुधीर उन्हें लेडीज टॉइलट में लेकर गया। यहां सोनाली को उल्टियां हुईं। इसके बाद वह वापस आकर डांस करने लगीं। सुबह 4.30 बजे उन्होंने सुधीर से एक बार फिर टॉइलट ले जाने को कहा, उनका कहना थी की वह उठ नहीं पा रहीं हैं, सुबह के करीब 6 बजे सुधीर और सांगवान उन्हें वापस रिसोर्ट ले जाने के लिए पार्किंग एरिया में लेकर गए. रिसोर्ट पहुंचने के कुछ देर बाद उनकी बिगड़ती तबियत को देखते हुए उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
कुशाग्र उपाध्याय
Sandhya Halchal News