Raju Srivastava: पत्नी की आवाज़ सुनकर राजू श्रीवास्तव ने खोली आँखे, बेटी अंतरा ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत में धीर धीरे सुधार हो रहा है. राजू श्रीवास्तव अभी भी दिल्ली (Delhi) के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भर्ती हैं. बताया जा रहा है. की राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटीलेटर (Ventilator) पर है. यूं तो हर दिन राजू की हेल्थ से जुड़ा अपडेट सांध्य हलचल आप को देता ही रहता है. लेकिन आज एक चौका देने वाला खुलासा हुआ है, और यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद राजू के परिवारवालों ने किया है.
राजू के रिश्तेदारों का कहना है की राजू जब तक वेंटीलेटर पर रहेंगे हमें चिंता रहेगी. अब तो वेंटिलेटर हटने के बाद ही हम लोगों को राहत मिलेगी. हां, यह बात सही है कि दिमाग के अलावा राजू जी के शरीर के सभी ऑर्गन पूरी तरह से काम कर रहे हैं.
वहीं राजू श्रीवास्तव के साले आशीष (Ashish) ने बताया कि गुरुवार को सुबह 8 बजे शिखा (Sikha), राजू से मिलने आईसीयू (ICU) गई थीं. शिखा,राजू को एकटक देखती रही और बोली कितने दिन हाे गए आपको लेटे हुए, अब बस, आंखें खोलो और घर चलो." पत्नी की यह बात सुनकर राजू ने करीब B के लिए आंखें खोली थीं.
राजू के परिवार वालों का कहना है की, कॉमेडियन का आंखें खोलना बेशक एक अच्छा संकेत है. लेकिन अब भी उनका दिमाग पूरी तरह काम नहीं कर रहा है.
वहीं राजू की बेटी अंतरा (Antara) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर पोस्ट शेयर (Post Share) कर कॉमेडियन की सेहत का अपडेट दिया था. गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए अंतरा ने बताया था, " मेरे पिता अब ठीक हैं. उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा हैंं."
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News