राज बावा ने तोडा 2004 में बनाये शिखर धवन का रिकॉर्ड: युगांडा के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत

राज बावा ने तोडा 2004 में बनाये शिखर धवन का रिकॉर्ड: युगांडा के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में 326 रनों से भारत ने युगांडा को हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

नाबाद 162 रनों की राज बावा ने इस मैच में शानदार पारी खेली। किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अंडर-19 विश्व कप में बावा ने तोडा।

इससे पहले शिखर धवन के नाम ये रिकॉर्ड था, जब केन्या के खिलाफ 2004 में 155 रन बनाए थे।

ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 405 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें राज बावा ने नाबाद 162 और अंगकृष रघुवंशी ने 144 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

इसके बाद गेंदबाजी में भी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19.4 ओवर में 79 रन पर युगांडा की टीम को ढेर किया। 19 रन देकर चार विकेट निशांत संधू ने अपने खाते में जोड़े।

क्वार्टर फाइनल में पहले ही अपनी जगह भारतीय टीम पक्की कर चुकी है। 

इससे पहले टूर्नामेंट में भारतीय खेमा कई कोविड-19 मामलों की चपेट में आया था, जिसने पिछले गेम और इस मैच से उनके नियमित कप्तान यश धुल को बाहर बैठने के लिए मजबूर कर दिया। 

टूर्नामेंट के इतिहास में भारत सबसे सफल टीम है क्योंकि भारतीय टीम ने चार बार खिताब जीता है। 2020 में, प्रियम गर्ग की अगुवाई वाली अंडर 19 टीम उपविजेता रही, जिसमें बांग्लादेश ने अपना पहला आईसीसी खिताब जीता।

326 रनों की जीत भारतीय टीम की अंडर-19 वनडे में युगांडा के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2004 में स्कॉटलैंड को 270 रनों से भारत ने हराया था।

ओवरऑल इस फॉर्मेट में किसी भी अंडर-19 टीम की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2002 में केन्या को 430 से ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा था।

हेमलता बिष्ट