ये महात्मा गांधी के वंशज नहीं हैं: भाजपा का राहुल गांधी पर पलटवार

ये महात्मा गांधी के वंशज नहीं हैं: भाजपा का राहुल गांधी पर पलटवार

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार करते हुये भाजपा (BJP) के संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi) ने पूछा कि क्या आपकी पार्टी में लोकतंत्र है.

आपातकाल (Emergency) के वक्त किसने लोकतंत्र की हत्या की, जिनकी पार्टी में लोकतंत्र नहीं, वो लोकतंत्र की बात कर रहे हैं.

दरअसल राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुये कहा था कि हिन्दुस्तान में कोई भी व्यक्ति अगर सरकार के खिलाफ कुछ बोलता है तो उसके पीछे सरकार की सभी संस्थाएं पड़ जाती है.

देश में लोकतंत्र नहीं है. ये जितना मेरे ऊपर आक्रमण करते हैं, मुझे अच्छा लगता है. मैं उससे सीखता हूं. लड़ाई क्यों हो रही है, वह मुझे समझ आती है.

मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि, जिन लोगों ने उनकी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की बात की, उनके साथ पार्टी ने क्या किया? ये महात्मा गांधी के वंशज नहीं हैं.

ये तो नकली गांधी हैं. इनकी विचारधारा भी नकली है. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है.

सभी चुनाव में जनता हमारा साथ दे रही है, इसका मतलब है कि वो हमारी विचारधारा और फैसले का समर्थन कर रही है. 

मंत्री जोशी ने आगे कहा, कानून अपना काम कर रहा है, हम इस प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप नहीं करते.

वो अदालत भी गए थे लेकिन अदालत ने खारिज कर दिया. उन्हें देश के कानून-अदालत में कोई भरोसा नहीं है.

उन्हें डर किस बात का है अगर कुछ गलत नहीं किया तो बरी हो जाएंगे. मोदी सरकार को दोष देना सही नहीं है.

मोहम्मद आमिर