स्केट पहन कर आये राधा कृष्ण: बीकेएस स्पोर्ट्स अकैडमी में बड़े धूम-धाम से मनी कृष्ण जन्माष्टमी

स्केट पहन कर आये राधा कृष्ण: बीकेएस स्पोर्ट्स अकैडमी में बड़े धूम-धाम से मनी कृष्ण जन्माष्टमी

आज कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का उत्सव पूरे देश में जोरो शोरों से मनाया जा रहा हैं. 

वहीं इस अवसर पर बीकेएस स्पोर्ट्स अकैडमी (BKS Sports Academy) द्वारा स्वरूप नगर कानपुर (Kanpur) में स्केटिंग एसोसिएशन (Skating Association) के सचिव कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) के निर्देशन में बच्चों ने स्केट पहनकर कृष्णा राधा का रूप रखकर स्केटिंग की और बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने इस बाल लीला को बहुत सराहा.  

जिस्से पूरा मौहाल भक्ति रस में डूब आनंदमय हो गया इस अवसर पर कुलदीप कुमार, प्रीति शिवानी, पूनम खत्री, रितिका मितल, पूजा राजपूत, शैलेंद्र सैनी आदि लोग उपस्थित रहे.

आशीष मिश्रा