पात्रा चाल भूमि घोटाला मामला: संजय राउत को ईडी की 4 दिन की कस्टडी में भेजा
पात्रा चाल भूमि घोटाला मामले में कोर्ट ने शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की 4 दिन की हिरासत में भेजा है.
जज ने कहा कि अब तक की जांच और उसमे मिले तथ्यों को देखते हुए मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि आरोपी को हिरासत में रखना जरूरी है.
लेकिन मैं 8 दिन की हिरासत देने के लिए सहमत नही हूं. इसलिए आरोपी को 4 दिन की ED हिरासत दी जाती है.
आपको बता दें संजय राउत को ED कस्टडी में घर का खाना और दवाई की इजाजत दी गई है.
कोर्ट ने कहा कि सांसद की बीमारी को देखते हुए जरूरत पड़ने पर जरूरी ईलाज और पूछताछ के समय का भी ख्याल रखना है.
ईडी ने पतरा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में राउत की 8 दिन की हिरासत कोर्ट से मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 4 ही दिन दिए.
संजय राउत को लंबी पूछताछ के बाद रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया था.
पतरा चाल केस रिडेवलपमेंट में प्रवीण राउत जो गुरु आशीष कंपनी का एक डायरेक्टर था.
उसने कोई भी पैसा नही लगाया था. उसे 112 करोड़ मिले थे.
वहीं जांच में पता चला कि उसमें 1 करोड़ 6 लाख संजय राउत और वर्षा राउत के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था.
ED के वकील हितेन वेनेगांवकर का कहना हैं कि जांच में पता चला कि उस पैसे से अलीबाग में किहिम बीच पर जमीन लिया था.
एक जगह स्वप्ना पाटकर के नाम ली गई थी. वहीं जांच में पता चला कि प्रवीण संजय राउत का फ्रंट मैन था. संजय राउत को 3 बार समन किया गया था.
एक बार ही वो हाजिर रहे, लेकिन 2 समन पर वो नही आए. उस दौरान उन्होंने अहम गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की गई.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News