PM Modi: पंजाब और हरियाणा का 24 अगस्त को दौरा करेंगे PM मोदी

PM Modi: पंजाब और हरियाणा का 24 अगस्त को दौरा करेंगे PM मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 24 अगस्त को पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Hariyana) का दौरा करेंगे. इस दिन वे स्वास्थ्य से जुड़े दो योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. 24 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में अमृता अस्पताल (Amrita Hospital) का उद्घाटन करेंगे. 

इसके बाद, वे मोहाली (Mohali) की यात्रा करेंगे और दोपहर लगभग 02:15 बजे मुल्लांपुर Mullapur), नई चंडीगढ़ (New Candighar), साहिबज़ादा (Sahibzada) अजीत सिंह नगर जिला (मोहाली) में 'होमी भाभा कैंसर अस्पताल (Homi Bhabha Cancer Hospital) और अनुसंधान केंद्र' राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

आपको बता दे की, अमृता अस्पताल माता अमृतानंदमयी मठ द्वारा संचालित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) 2600 बिस्तरों से लैस होगा। फरीदाबाद और पूरे एनसीआर क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा. 

पंजाब और पड़ोसी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों के निवासियों को विश्व स्तरीय कैंसर देखभाल प्रदान करने के प्रयास में, प्रधानमंत्री मुल्लानपुर, नई चंडीगढ़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर जिला (मोहाली) में 'होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र' राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

'होमी भाभा कैंसर अस्पताल 300 बिस्तरों की क्षमता वाला एक तृतीयक देखभाल अस्पताल है, जो सर्जरी (Surgery), रेडियोथेरेपी (Radiotherapy) और मेडिकल ऑन्कोलॉजी (Medical Oncology) - कीमोथेरेपी (Chemotherapy), इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy) और बोन मैरो ट्रांसप्लांट (Bone Marrow Transplant) जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. 

मोहम्मद अनवार खान