अपनी ही बात पर खरे न उतरे नरेश टिकैत: 24 घंटो के भीतर मारी पलटी

अपनी ही बात पर खरे न उतरे नरेश टिकैत: 24 घंटो के भीतर मारी पलटी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के बीच समर्थन जुटाने को लेकर रेस लगी हुई है.

वहीं इस बीच भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बीते रविवार को सिसौली में खुलेआम बुढ़ाना विधानसभा से रालोद और सपा गठबंधन के उम्मीदवार राजपाल बालियान के समर्थन में वोट देने को कहा.

लेकिन इस अपील के बाद आलोचना होने पर टिकैत अब अपने बयान से मुकर गए हैं.

नरेश टिकैत ने कहा हम किसी राजनीतिक पार्टी को समर्थन नहीं कर रहे हैं.

नरेश टिकैत ने समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की थी.

टिकैत ने सिसौली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस गठबंधन के प्रत्याशियों को राज्य के लोग समर्थन देंगे.

वहीं नरेश टिकैत ने पिछले बयान को गलत बताते हुए कहा, "वह कुछ ज़्यादा ही बोल गए थे, जो ग़लत है.

" उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ही सर्वोपरि है और यदि हम उससे अलग जाते हैं तो फिर वो हमें बाहर भी कर सकते हैं. 

आपको बता दें बीते शनिवार को किसान भवन में जुटे लोगों के बीच उन्होंने सपा-आरएलडी के उम्मीदवार को समर्थन देने बात कही थी,

लेकिन अब उनका कहना है कि उनसे मिलने आने वाले हर दल के लोगों का स्वागत है, लेकिन वो किसी का समर्थन नहीं करेंगे.

पिछली बार बीजेपी को समर्थन देना उनकी गलती थी. इस बार सभी पार्टियों का घोषणा पत्र देखेंगे.

मोहम्मद आमिर