Maharashtra: सांगली में बच्चा चोर समझ सांधुओं पर हुआ हमला, घटना का वीडियो हुआ वायरल
महाराष्ट्र (Maharashtra) में बच्चा चोर (Child Thief) समझ कर साधुओं (Monk) को पीटने का मामला सामने आया है। मंगलवार को सांगली (Sangli) जिले में बच्चा चोर समझकर स्थानीय लोगों ने चार साधुओं को बुरी तरह पीटने लगे। आपको बता दें, दो साल पहले पालघर (Palghar) में भी ऐसी घटना से साधुओं की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि साधु उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) के रहने वाले है, जो कर्नाटक (Karnataka) से देवदर्शन (Devdarshan) कर पंढरपुर (Pandharpur) शहर के लिए निकल गए थे।
सोमवार की रात वे एक गांव के मंदिर में ठहरे थे। अगले दिन दुबारा यात्रा शुरू करते समय उन्होंने एक बच्चे से रास्ता पूछा और वहां मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बच्चा चोर समझ लिया। जिसके चलते ग्रामीणों ने साधुओं को लाठी और डंडे से पीटने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने साधुओं को ग्रामीणों से बचा लिया। बताया जा रहा है कि साधु उत्तर प्रदेश के श्री पंचमनमा जूना अखाड़ा (Shree Panchmanma Juna Akhara) के सदस्य है। घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) होने के बाद भी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई।
पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने कहा, "दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते बढ़ गई और स्थानीय लोगों ने साधुओं को कथित तौर पर लाठियों से पीट दिया।" बीजेपी (BJP) नेता राम कदम (Ram Kadam) ने वीडियो संदेश में कहा, "हम सांगली में संतो के साथ किये गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा और आलोचना करते है। हम साधुओं के साथ ऐसा दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने आगे 2020 की घटना का जिक्र करते हुई कहा, " पालघर के साधुओं की हत्या के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार ने उनके साथ अन्याय किया, लेकिन महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार किसी साधु के साथ अन्याय नहीं होने देगी।"
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News