Lakimpur Khiri: दोस्ती कर दलित बहनो का किया बलात्कार, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया नया खुलासा
गुरुवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में दो बहनो के शव पेड़ से लटके मिलने के मामले में पुलिस (Police) ने प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) कर नया खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन (Sanjeev Suman) ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें, यूपी (UP) के लखीमपुर (Lakhimpur ) में 2 नाबालिग बहनों की मौत का मामला सामने आया था। जहां दो बहनो की लाश गन्ने के खेत में पेड़ से लटकी मिली थी।
बहनों की मां का कहना है कि आरोपियों ने उनकी दोनों बेटियों को पहले अगवा किया जिसके बाद उनका बलात्कार कर उनकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने बताया कि उनका अपहरण नहीं हुआ था। पहले आरोपियों ने लड़कियों से दोस्ती की और उसके बाद दोनों को बहला-फुसलाकर खेत में ले गए। जहां आरोपियों ने उनकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाये और उनका रेप कर दोनों का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत भी मिटने की कोशिश की।
पुलिस ने बहनो की मां की लिखित शिकायत के बाद धारा 302, 306 और POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी आपस में दोस्त है और लालपुर (Laalpur) के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि उनमे से दो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। परिवार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने जबरदस्ती शव को कब्जे में ले लिया है। इस हंगामे से पुलिस और गांववालो के बीच झड़प हुई और जाम भी लगा।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News