KBC 14: नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने किया खेल में बदलाव, जानिए किसे मिलेगी विशेष छूट

KBC 14: नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने किया खेल में बदलाव, जानिए किसे मिलेगी विशेष छूट

सोमवार को टीवी के बहुचर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kon Banega Crorepati 14) के एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक खुलासा किया है। अमिताभ बच्चन ने बताया नवरात्रि स्पेशल एपिसोड (Navratri Special Episode) काफी खास होने वाला है। कौन बनेगा करोड़पति 14 में नवरात्रि के इस पावन अवसर पर अमिताभ बच्चन फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट (Fastest Finger First) में सिर्फ महिलाओं को मौका देने वाले है।

ज्ञान के इस खेल में पहले ही कुछ नियम बदले जा चुके है। बात करे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की तो जहां अमिताभ बच्चन एक सवाल पूछते थे वहीं अब तीन सवाल पूछते है। जिसके बाद एवरेज (Average) निकला जाता है और जो कंटेस्टेंट सबसे तेज जवाब देता है उसे ही हॉटसीट (Hotseat) पर बैठने का मौका मिलता है।

नवरात्रि स्पेशल एपिसोड के चलते देश के 9 अलग-अलग राज्यों से 9 खास महिलाओं को कौन बनेगा करोड़पति 14 के मंच में इनवाइट (Invite) किया और सभी का परिचय करवाया। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेला, जिसमे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से आई रानी पाटीदार (Rani Patidar) सबसे तेज जवाब देते हुए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेल जीता और हॉटसीट में विराजमान हुई। अमिताभ बच्चन ने रानी पटीदार के साथ खेल को शुरू किया और रानी ने भी सूझ-बूझ के साथ सवालों के जवाब दिए। 20 हजार रुपये के सवाल का जवाब देने के पश्चात् हूटर (Hooter) बजने से खेल रोकना पड़ा और अगले दिन मुलाकात का वादा कर अमिताभ बच्चन ने सेट से विदा कहा।

हेमलता बिष्ट