Cuttputlli: अक्षय कुमार की फिल्म को मिले मिक्स रिव्यू, जानिए क्या है कहानी
अक्षय कुमार (Akshya Kumar) की फिल्म कठपुतली (Cuttputlli) का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था, जिसे लोगो द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स (Response) मिला।
वहीं फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज हो चुकी है। यूजर्स ने फिल्म देखने के बाद ट्विटर पर ट्वीट कर अपना-अपना रिएक्शन दिया।
कोई फिल्म की तारीफ कर रहा, तो वहीं कुछ को फिल्म ज्यादा खास नहीं लगी। इसी तरह फिल्म को काफी मिक्स रिव्यू (Mix Review) मिला।
आपको बता दें, फिल्म में अक्षय कुमार (Akshya Kumar) एक छोटे शहर के अर्जुन सेठी (Arjun Sethi) नाम के पुलिस वाले का किरदार निभा रहे, जो कसौली (Kasauli) के एक सीरियल किलर (Serial Killer) को ढूंढ रहा।
ये साइको किलर लड़कियों को मारता है और ये केस अर्जुन के लिए मुश्किल बनता जा रहा है।
फिल्म को वाषु भगनानी,जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया और रंजीत एम तिवारी द्वारा डायरेक्ट किया गया है।
फिल्म में सरगुन मेहता और चंद्रचूर सिंह भी अहम किरदार निभा रहे है।
आपको बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा, 'यह फिल्म प्रकृति की सुंदरता के बीच कसौली में बदसूरत हत्याओं की घटनाओं का खुलासा करती है। इसमे काफी ट्विस्ट और टर्न्स आपको देखने को मिलेंगे। मैं एक इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर अर्जुन सेठी का किरदार निभा रहा हूं जो एक साइको किलर को पकड़ना चाहता है जिसके मोटिव के बारे में कुछ भी नहीं पता। आप फिल्म देखकर सरप्राइज होंगे और यही इस फिल्म को अलग बनाती है।'
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News