India vs New Zealand 1st ODI: इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया, शुभमन गिल ने खेली धमाकेदार पारी

India vs New Zealand 1st ODI: इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया, शुभमन गिल ने खेली धमाकेदार पारी
India, New Zealand

इंडिया (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल की डबल सेंचुरी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने 78 गेंद पर 140 रनों की तूफानी पारी खेली पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाएं। इस जीत के साथ इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. वहीं इस फॉर्मेट में इंडियन टीम 4 साल बाद न्यूजीलैंड को हरा पाई है। इससे पहले 2019 में इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया था, जिसके बाद से 8 मैच खेले गए, लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं मिली।

आपको बता दें कि, हैदराबाद (Hyderabad) में बुधवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली। गिल 149 गेंदों में 208 रन बनाये। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 49.2 ओवर में 337 रन ही बना सकी। माइकल ब्रेसवेल ने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया। जबकि मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने तीसरी फिफ्टी लगाई। इन दोनों ने 7वें विकेट के लिए 162 रन की शानदार साझेदारी की।

बता दें कि, एक समय न्यूजीलैंड ने 131 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। तब लग रहा था कि, टीम इंडिया बड़े अंतर से मैच जीतेगी, लेकिन ब्रेसवेल और सेंटनर की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को मैच में वापस ला दिया। लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने 46वें ओवर में 2 विकेट लेकर भारत को मैच में आगे कर दिया. जिसके बाद मैच काफी रोमांचक हो गया। वहीं आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को 20 रनों की जरूरत थी। जबकि इंडिया को एक विकेट चाहिए था। 50वां ओवर करने आयें शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की पहली बॉल पर ब्रेसवेल ने छक्का मारा। फिर शार्दुल ने वाइड बॉल फेंक दी। उसके बाद ठाकुर ने ओवर की तीसरी बॉल यॉर्कर डाली और ब्रेसवेल इस बॉल पर LBW हो गए।