Income Tax Raid: लखनऊ में गोपाल राय के घर IT का छापा, सुबह से अध‍िकारी दस्‍तावेज तलाशने में जुटे

Income Tax Raid: लखनऊ में गोपाल राय के घर IT का छापा, सुबह से अध‍िकारी दस्‍तावेज तलाशने में जुटे

आयकर विभाग (Income Tax) की टीम बुधवार सुबह से पूरे देश में छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी राजनीतिक दलों (Political Parties) के कर चोरी (Tax Evasion) के मामले में की जारी है.

आपको बता दें कि, आयकर व‍िभाग (Income Tax) की टीम लखनऊ (Lucknow) में राजनीतिक दल (Political parties) के अध्‍यक्ष गोपाल राय (Gopal Rai) के यहां पर सुबह से छापेमारी (IT Raid) कर रही है. अध‍िकारी सुबह से गोपाल राय के यहां कर चोरी से संबंध‍ित दस्‍तावेज तलाशने में जुटे हैं. दिल्ली (Delhi), लखनऊ (Lucknow), राजस्थान (Rajasthan) और गुरुग्राम (Gurugram) समेत 100 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी (IT Raid ) चल रही.

पैक्सफेड पूर्व अध्यक्ष के घर समेत तीन जगह आयकर की छापेमारी

कानपुर (Kanpur) में आयकर विभाग ने बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) की जनराज्य पार्टी से जुड़े रहे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य निर्माण सहकारी संघ (State Construction Cooperative Federation) के पूर्व अध्यक्ष मन्नू कटियार (X President Mannu Katiyar) के काकादेव, केशव नगर (Keshan Nagar) और किदवई नगर (Kidwae Nagar) स्थित आवास प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है. इसमें अवैध लेन-देन और राजनीतिक दलों को चंदा देने को लेकर जांच की जा रही है. पूर्व में बाबू सिंह के करीबी देशराज कुशवाहा (Deshraj Kushwaha) के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई थी.

मोहम्मद अनवार खान