IND vs AUS T20 series: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, 2-1 से अपने नाम की सीरीज
कल भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैच की T20 series का तीसरा मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला रविवार काे हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला गया। भारत ने टॉस जीत ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गवांकर 186 रन का स्कोर बनाया। वहीं 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है।
बात करे ऑस्ट्रेलिया टीम की तो शुरुआती चार और अंतिम पांच ओवर में टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, टीम ने पहले चार ओवर में 56 तो अंतिम पांच ओवर में 63 रन जोड़े। टिम डेविड (Tim David) ने 27 गेंद में 54 रन की पारी खेली जबकि कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने 21 गेंद में 52 रन बनाए। डेविड ने डेनियल सैम्स (Daniel Sams) के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से स्पिनरों ने प्रभावित किया। अक्षर पटेल (Akshar Patel) 33 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
वहीँ दूसरी ओर भारतीय टीम की शुरुआत खराबर रही और टीम ने 30 रन के स्कोर तक अपने दोनों ओपनरों का विकेट गंवा दिया। केएल राहुल (KL Rahul) और कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीसरे विकेट के लिए 62 गेंदों पर 104 रन की शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
सूर्यकुमार के आउट होने के बाद भारत को जीत के लिए छह ओवर में 53 रन की जरूरत थी। विराट ने 48 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन की शानदार पारी खेली और हार्दिक (Haardik) ने 16 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News