IND Vs SA: भारत ने दी साउथ अफ्रीका को 16 रनों से मात, जीत के साथ भारत ने रचा सुनहरा इतिहास

IND Vs SA: भारत ने दी साउथ अफ्रीका को 16 रनों से मात, जीत के साथ भारत ने रचा सुनहरा इतिहास

कल भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला बरसापारा स्टेडियम (Barsapara Stadium) में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 16 रनो से मात दी। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी (Bowling) करने का फैसला लिया। वहीं, पहले बल्लेबाजी (Batting)करते हुए भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट गवांकर 237 रनो का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने रखा। वहीं, 238 रनो का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अपना लक्ष्य (Target)हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 221 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की साथ ही, पहली बार साउथ अफ्रीका को घरेलू मैदान (Home ground) पर हरा कर टी20 सीरीज अपने नाम कर सुनहरा इतिहास (Golden History) भी रचा।

साउथ अफ्रीका ने भी अपना पूरा जोर लगाया। डेविड मिलर (David Miller) और क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 174 रनो की साझेदारी की। मिलर ने 47 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के की मदद से 106 रन बनाकर टी-20 में अपना दूसरा शतक लगाया। साथ ही डिकॉक ने भी 48 गेंदों में 69 रनो की पारी खेली। वहीं, भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 22 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही केएल राहुल ने 57, रोहित शर्मा ने 43 और विराट कोहली ने 49 रन दिए। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अफ्रीकी पारी के दूसरे ओवर में दो विकेट लिए। इस मुकाबले के 'प्लेयर ऑफ दी मैच' (Player of the Match) केएल राहुल (KL Rahul) बने।

हेमलता बिष्ट