Goodbye: फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने दी दर्शको को खुशखबरी, वीडियो के जरिए अमिताभ बच्चन ने बताये टिकट के दाम

Goodbye: फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने दी दर्शको को खुशखबरी, वीडियो के जरिए अमिताभ बच्चन ने बताये टिकट के दाम

इस साल बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मो का जो हाल है, उसे देख हर कोई हैरान है। एक समय था जब बॉलीवुड के आगे बाकि इंडस्ट्री (Industry) धूल बराबर थी, वहीं आज के समय में इसका उल्टा है। ज्यादा से ज्यादा दर्शको (Audience) को सिनेमाघरों (Cinemas) तक लाने के लिए कई फिल्मो के मेकर्स ने हाल ही में टिकट के दाम भी कम किए है। साथ ही राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) पर केवल 75 रुपये की टिकट मिलने से उस वक्त सिनेमाघरों में लगी 'ब्रह्मास्त्र', 'चुप' और 'धोखा' तीनो ने काफी अच्छी कमाई की थी। अब फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) की टिकट के दाम कम हुए है।

आपको बता दें, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) इस शनिवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फैमिली ड्रामा (Family Drama) फिल्म के जरिए रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म को विकास बहल (Vikas Bahl) द्वारा निर्देश किया गया है। बता दें, अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो (Video) के जरिए फिल्म की टिकट कम करने की बात बताई है। अमिताभ बच्चन ने वीडियो में बताया, 7 अक्टूबर को हमारी फिल्म गुडबाय आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है। हमने मिलकर तय किया है कि 7 अक्टूबर को गुडबाय टिकट के दाम कुछ bहो। फिल्म गुडबाय की टिकट केवल 150 रुपये में।

हेमलता बिष्ट