शराब के नशे में डांस करती दिखीं फ़िनलैंड की पीएम सना मरीन
फिनलैंड (Finland) की यूवा प्रधानमंत्री सना मरीन (Sanna Marin) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमे वे शराब पीकर डांस करती नज़र आ रहीं हैं। विपक्षी नेताओं ने सना मरीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, "उन्होंने पार्टी में शराब के साथ-साथ ड्रग्स भी ली और उन्हे ड्रग टेस्ट करवाना चाहिए। हालांकि सना मरीन ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि "मैने पार्टी में सिर्फ शराब पी थी"।
ड्रग्स टेस्ट करवाने को तैयार हैं मरीन
सना मरीन ने अपनी सफाई में कहा है कि "ड्रग्स लेने की बातें झूठी हैं मै ड्रग्स टेस्ट करवाने के लिए तैयार हूँ" आगे उन्होंने कहा "मैं अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी, हमने गाना गाया,डांस किया लेकिन मैंने कभी ड्रग्स नहीं ली है, मैं किसी से कुछ छिपा नहीं रही हूँ, ये वीडियो हम दोस्तों का प्राइवेट था, इसे इस तरह से पब्लिक करना सही नहीं है".
लोगों ने दी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएँ
सबसे पहले यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ था। जो बाद में काफी ज्यादा वायरल हुआ। इस वीडियो पर तमाम लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की, किसी ने इसे सामान्य कहा तो वहीं कुछ लोग इस वीडियो को लेकर सना मरीन को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि वह फिनलैंड की PM बनने के लायक ही नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने मरीन के सपोर्ट में लिखा कि काम के बाद वो पार्टी क्यों नहीं कर सकतीं? क्या वो इंसान नहीं? एक यूजर ने लिखा कि क्या किसी प्रधानमंत्री का ऐसा व्यवहार स्वीकार है? मुझे लगता है नहीं।
पहले भी घिरी रही थीं विवादों में
इसके पहले भी उनकी आलोचना कई बार हो चुकी है। वर्ष 2021 में कोरोना काल के दौरान भी वे पार्टी करती हुई नजर आई थीं। उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके लिए उन्होंने माफ़ी भी मांगी थी.
कुशाग्र उपाध्याय
Sandhya Halchal News