Deputy CM Brijesh Pathak: ने हरदोई जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय वा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने हरदोई जिले (Hardoi District) के कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय (Kasturba Gandhi Residential School) का किया निरीक्षण। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार मिश्रा (BJP District President Saurabh Kumar Mishra), सवायजपुर (Sawaijpur) विधानसभा क्षेत्र के विधायक मानवेन्द्र सिंह (MLA Manvendra Singh Ranu) भी मौजूद रहे। आगवानी जिलाधिकारी अविनाश कुमार (District Magistrate Avinash Kumar) और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी (Rajesh Dwivedi)ने की।
निरीक्षण में मंत्री ने कप्यूटर कक्ष, क्लास रूम व प्रोजेक्टर से पढ़ाई कर रही बालिकाओं से पढ़ाई के बावत जानकारी ली. विकास खंड शाहाबाद (Shahabad) अंतर्गत गाँव बिलहारी (Bilhari) इलाके के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का मंगलवार की देर शाम पहुँचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निरीक्षण किया। प्रोग्राम शेड्यूल के अनुसार उनका आगमन जिले में 2 बजे हो गया था.
सबसे पहले उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संडीला (Community Health Center Sandila) का निरीक्षण फिर उनका काफिला विकास खंड सुरसा के गाँव अडंगापुर पहुँचा जहाँ जल निगम परियोजना का निरीक्षण किया गया। सायं 4 बजे विकास खंड अहरोरी अन्तर्गत गाँव नयागाँव मुबारक स्थित निराश्रित गौ आशय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की और जारी योजना में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी हर लाभार्थी व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले यही सरकार की पहली और अंतिम प्राथमिकता है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक 6 बजकर 05 मिनट पर विद्यालय पहुँचे। सबसे पहले उनके द्वारा वीणावादनी श्री सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर नमन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की बालिकाएं और वार्डन मौजूद रही. क्लास रूम में जाकर छात्राओं से पूछा कैसी पढ़ाई चल रही है. कोई दिक्कत तो नही है। इसके बाद वह प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई कर रही छात्राओं से रूबरू हुए.
इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार,पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह (Durgesh Kumar Singh), जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह (BP Singh, शाहाबाद एसडीएम धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (Shahabad SDM Dhirendra Kumar Srivastava), सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय (Hemant Upadhyay), सूचना विभाग अधिकारी संतोष कुमार (Santosh Kumar), शाहाबाद खंड विकास अधिकारी शाहाबाद मनबीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा, एडीओ पंचायत नितांत रस्तोगी समेत पुलिस प्रशासन मौजूद रहा.
इसके उपरांत उनका काफिला पडोसी जिले शाहजहाँपुर की रवाना हो गया.
अखिलेश बाथम
Sandhya Halchal News