Delhi Mayor Election: शैली ओबेरॉय बनी दिल्ली की नई मेयर, भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 मतों से हराया

Delhi Mayor Election: शैली ओबेरॉय बनी दिल्ली की नई मेयर, भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 मतों से हराया
Shelly Oberoi

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) दिल्ली की नई मेयर चुनी गई हैं. मेयर पद के लिए हुए चुनाव में शैली ओबेरॉय को मिले 150 वोट और भाजपा (BJP) उम्‍मीदवार रेखा गुप्‍ता (Rekha Gupta) को मिले 116 वोट. दिल्ली (Delhi) का महापौर चुनने के लिए तीन असफल प्रयासों के बाद हुई नगर निगम सदन (Municipal Corporation House) की बैठक में बुधवार को इस पद पर चुनाव के लिए मतदान हुआ.  

आपको बता दे की, आम आदमी पार्टी ने चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव (MCD Election) में 134 वार्डों में जीत हासिल की थी और नगर निकाय पर भाजपा के 15 साल पुराने शासन को समाप्त कर दिया था. भाजपा 104 वार्ड में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. कांग्रेस ने 250 सदस्यीय निगम सदन में नौ सीटे जीती थीं.

मेयर चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद शैली ओबेरॉय ने सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal), डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia), पार्षदों और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के साथ साथ चीफ जस्टिस (Chief Justice) का शुक्रिया अदा किया है. उन्‍होंने कहा कि, "कल से ही हम काम शुरू कर देंगे। कूड़े के उपर काम शुरू होंगे."