Corona Virus: अर्जेंटीना में जश्न के बीच फैला कोरोना वायरस, 1.30 लाख लोगो की हुई मौत

फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) में जीत के बाद से अर्जेंटीना (Argentina) में लाखों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे हैं। लेकिन जश्न के बीच अर्जेंटीना में कोरोना वायरस (Corona Virus) काफी तेज़ी से रहा है। अर्जेंटीना में अब तक 9,829,236 केस सामने आए है और 1.30 लाख लोगो की मौत हो चुकी है।
वर्ल्डोमीटर (Worldometer) के अनुसार, अर्जेंटीना में पिछले 7 दिन में 62,261 केस मिले है और 39 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। देश में अभी भी एक लाख एक हज़ार नौ सौ नब्बे एक्टिव केस हैं। आपको बता दें, फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट (Penalty Shootout) में फ्रांस (France) को 4-2 से हराया था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा था, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में जाकर फैसला हुआ।
इस जीत के बाद से अर्जेंटीना में जश्न का माहौल है। वहीं, अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। ब्यूनस आयर्स में 10 लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर निकल आए। जिनके हाथों में अर्जेंटीना का झंडा था. जीत के बाद निकाले गए विजय जुलूस (Victory March) में इतनी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आए कि खिलाड़ियों को एयरलिफ्ट (airlift)तक करना पड़ा.