गरीबों में बटनें वाला चावल वेयरहाउस में पड़े-पड़े ही हुआ ख़राब: 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

गरीबों में बटनें वाला चावल वेयरहाउस में पड़े-पड़े ही हुआ ख़राब: 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गरीबों के बीच बांटे जाना वाला करीब 12 हजार बोरी चावल वेयरहाउस (Warehouse) में पड़े ही सड़ गया। जानकारी के अनुसार चावल की ये बोरियां अनूपपुर (Anuppur) के एक गोदाम में तीन साल से स्टॉक में रखी थीं। बता दे कि मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Bisahulal Singh) हैं। जांच करने पहुंचीं फूड इंस्पेक्टर सीमा सिन्हा ने बताया कि गोदाम में रखा करीब 640 टन चावल खाने योग्य नहीं हैं। इसकी क्वालिटी गिर चुकी हैं। शिकायत मिली थी कि इस खराब हो चुके चावल को भी गरीबों में बांटे जाने की तैयारी की जा रही थी। 

बता दे कि शिकायत मिलने के बाद अनूपपुर के कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी। टीम ने निरीक्षण के बाद चावल को सड़ा हुआ पाया। इसके बाद जिला प्रशासन ने वेयर हाउस को सील कर दिया। साथ ही कार्रवाई का आदेश भी दिया गया है।
 
वहीं दूसरी ओर वेयर हाउस और नागरिक आपूर्ति निगम इस लापरवाही के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। हालांकि फूड इंस्पेक्टर (Food inspector) सीमा सिन्हा (Seema Sinha) ने बताया कि इसमें वेयर हाउस और नागरिक आपूर्ति निगम दोनों की लापरवाही दिख रही है। दरअसल समय से स्टॉक यहां से नहीं निकालने के कारण यह खराब हो गया।  उन्होंने कहा कि अभी मार्केट रेट करीब 32-33 रुपये प्रति किलो है। इस हिसाब से अगर देखें तो 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि ये चावल साल 2017-18 और 2018-19 में स्टॉक किए गए थे। स्टॉक का उठाव नहीं होने के पीछे नागरिक आपूर्ति केंद्र और ट्रांसपोर्टर के बीच की निजी लड़ाई भी बताई जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है।  

महिमा शर्मा