Blast In Afghanistan: काबुल के चीनी होटल में बड़ा धमाका, तीनों हमलावर मारे गए, दो विदेशी नागरिक घायल

Blast In Afghanistan: काबुल के चीनी होटल में बड़ा धमाका, तीनों हमलावर मारे गए, दो विदेशी नागरिक घायल
Blast In Afghanistan

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में सोमवार 12 दिसम्बर को चीनी होटल (Chinese hotel) के नाम से मशहूर एक गेस्ट हाउस पर हमला हुआ। हमला दोपहर करीब 3 बजे हुआ। देर शाम तालिबान (Taliban) ने कहा कि, कुल तीन हमलावरों ने होटल को निशाना बनाया था। तीनों हमलावरों को मार गिराया गया है। इस घटना में दो विदेशी नागरिक घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हमले के वक्त होटल में कई चीनी नागरिक मौजूद थे। यह हमला ऐसे वक्त हुआ जब शुक्रवार को ही चीन के एम्बेसेडर ने काबुल में अपनी एम्बेसी की सिक्योरिटी को लेकर तालिबान के अफसरों से बातचीत की थी।

मिली जानकरी के अनुसार होटल के अंदर बहुत बड़ा ब्लास्ट हुआ था। जिसके बाद होटल में आग लग गई। आपको बता दे कि, चीन (China) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच 76 किलोमीटर लंबा बॉर्डर है। तालिबान के हुकूमत में आने के बाद यहां चीनियों की आवाजाही बेहद बढ़ गई है। चीन यहां पर जड़ें जमाने की कोशिश कर रहा है।

सोमवार को चीनी होटल पर हुए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ग्रुप ने नहीं ली। माना जा रहा है कि, चीन चुपचाप अफगानिस्तान की तांबा खदानों (Copper Mines) पर कब्जा करना चाहता है, और इसकी वजह से कुछ लोकल ग्रुप्स भी उससे नाराज हैं।