बिग बॉस के घर में 3 सदस्य नॉमिक्रॉन संक्रमित: सलमान ने लगायी राखी को फटकार

बिग बॉस के घर में 3 सदस्य नॉमिक्रॉन संक्रमित: सलमान ने लगायी राखी को फटकार

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में दर्शकों को आये दिन कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। शो के फिनाले में अब तकरीबन 2 हफ्तों का समय ही बचा है।

ऐसे में सभी सदस्य फिनाले वीक में अपनी जगह पक्की करने और लोगों का वोट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं। वहीं शनिवार को शो के एपिसोड वीकेंड के वार में सलमान खान दर्शकों और घरवालों से रूबरू हुए।

बीते शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड उन सभी लोगों के लिए करारा जवाब था, जिन्होंने हमेशा से ही सलमान खान और शो के मेकर्स पर राखी के लिए पक्षपाती होने का आरोप आये दिन लगाया है। दरअसल, हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी सलमान खान ने घर में हुई सभी हरकतों पर घरवालों की जमकर क्लास लगाई। जिसके तहत इस सलमान खान के निशाने पर तेजस्वी प्रकाश, राखी सावंत और प्रतीक सहजपाल शामिल थे।

शो के स्पेशल एपिसोड की शुरुआत में मेकर्स ने सभी घरवालों का एक टेस्ट कराया। यह टेस्ट बिग बॉस के घर में फैली एक नई बीमारी नॉमिक्रॉन के लिए था। जिसके तहत घर के 3 सदस्य इस नए वायरस से संक्रमित नजर आए। दरअसल सलमान ने बताया कि यह नया वायरस भेड़ चाल चलने वाले लोगों के लिए हैं, जिससे घर के तीन सदस्य यानी राखी सावंत, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल संक्रमित हो गए हैं।