Begusarai Firing: नागा पर भारी पड़ा उसका ओवर कॉन्फिडेंस, कहा- मुझे पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुनकिन है
बेगूसराय फायरिंग कांड (Begusarai Firing Case) में जमुई (Jamui) के झाझा स्टेशन (Jhajha Station) पर पुलिस ने केशव कुमार (Keshav Kumar) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने केशव कुमार उर्फ नागा (Naga) की पहचान साजिशकर्ता (Conspirators) के रूप में की। पुलिस का कहना है कि नागा बेहद ओवर कॉन्फिडेंस (Over Confidence) मे था कि उसे पुलिस नहीं पकड़ पाएगी, लेकिन उसकी एक गलती (Mistake) और उसका अतिआत्मविश्वास (Over Confidence) उसी पर भरी पड़ गया। कांड को अंजाम देने के बाद नागा भागने की फिराक में था। ठिकाने के लिए उसने अपनी बुआ का घर चुना जो झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में रहती है। पटना के हाथीदह स्टेशन (Hathidah Station) से नागा ने देवघर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस (Maurya Express) में सवार हुआ जहां उसने एक मैसेज (Message) कर बड़ी गलती कर दी।
नागा का ओवर कॉन्फिडेंस
नागा- मैं बाहर जा रहा हूं।
गर्लफ्रेंड- भागोगे तो पकड़े जाओगे।
नागा- नागा को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को मैसेज करते समय नागा ने सोचा भी होगा की उसका ये कदम उस पर कितना भारी पढ़ने वाला है। आपको बता दें, 13 सितंबर की शाम बेगूसराय शूटआउट कांड में शामिल युवराज (Yuvraj) उर्फ सोनू (Sonu) और नागा दोनों दोस्त है। पुलिस ने शूटआउट मामले में शामिल एक बाइक पर सवार सुमित और युवराज को गिरफ्तार कर लिया। तब पुलिस को युवराज के मोबाइल से इस मामले में केशव से लगातार बातचीत होने का पता चला।
नागा तक ऐसे पहुंच गई पुलिस
केशव और उसके परिचितों का मोबाइल पुलिस ने सर्विलांस (Surveillance) पर रखा था। तभी केशव अपनी गर्लफ्रेंड से मैसेजिंग एप (Messaging App)पर चैट कर रहा था। यहीं मैसेज सर्विलांस पर पुलिस के हाथो लग गए और नंबर द्वारा नागा को ट्रैक करना मुश्किल नहीं था। जिसके बाद बेगूसराय पुलिस ने जमुई एसपी से संपर्क किया और झाझा स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस के पहुंचते ही घेराबंदी कर नागा को गिरफ्तार कर लिया।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News