बीजेपी नेता ने दी महिला को गन्दी गालियां, वीडियो वायरल: FIR दर्ज

बीजेपी नेता ने दी महिला को गन्दी गालियां, वीडियो वायरल: FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) ने सोसायटी में हुई मामूली बहस के दौरान एक महिला के साथ अभद्रता की और धक्का-मुक्की भी की। इस घटना का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. वही बीजेपी की स्थानीय इकाई ने उसे अपना सदस्य होने से इनकार किया है लेकिन आरोपी के ट्विटर अकाउंट पर साफ़ लिखा है कि वो बीजेपी किसान मोर्चा का सदस्य है। पुलिस के अनुसार त्यागी फ़रार है व उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। 

नोएडा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, 'हमने घटना का संज्ञान लिया है. हम जल्द ही विवरण साझा करेंगे.' इस घटना की कई वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिसमें भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी, कथित तौर पर महिला को गालियां देते हुए दिखाई दे रहे है। सोशल मीडिया पर पीड़िता की प्रतिक्रिया भी शेयर हो रही हैं जिसमें उसने पूरी घटना का विवरण दिया है। 

पीड़ित महिला ने कहा, 'मैं ग्रैंड ओमेक्स (सोसायटी) में रहती हूं. ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाला श्रीकांत त्यागी नाम का एक आदमी कॉमन एरिया में छोटे-बड़े पौधे लगाकर अतिक्रमण कर रहा था. जब मैंने उसे हटाने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया और जब मैंने उन्हें हटाने की कोशिश की तो उसने मुझे, मेरे पति और मेरे बच्चों को गालियां दीं.' इसी वीडियो में अन्य सोसायटी के सदस्यों ने भी श्रीकांत त्यागी पर छोटे-बड़े पौधे लगाकर क्षेत्र में अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है।  

महिमा शर्मा