Amitabh Bachchan: ठीक होने के बाद फिर KBC के सेट पर वापसी, ब्लॉग के जरिये फैंस का किया शुक्रिया

Amitabh Bachchan: ठीक होने के बाद फिर KBC के सेट पर वापसी, ब्लॉग के जरिये फैंस का किया शुक्रिया

बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 79 की उम्र में भी काफी एक्टिव और मेहनती कलाकार है। बिग बी (Big B) हर पीढ़ी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उनके पास नए एक्टर्स से भी ज्यादा प्रोजेक्ट है। आपको बता दें, कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन दूसरी बार कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए थे। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट (Tweet) करके दी थी।

बीमारी से ठीक होने के बाद अमिताभ ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। शूटिंग पर वापस लौटने के बाद एक ब्लॉग (Blog) के जरिये अमिताभ बच्चन ने कहा, '9 दिनों का आइसोलेशन……आप सभी की दुआओं का असर है……. बैक टू वर्क….आप सभी का हाथ जोड़कर शुक्रिया।'

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में कंटेस्टेंट ब्रिज किशोर (Brij Kishore) ने अमिताभ बच्चन से कहा, 'मुझे रोज 12 घंटे काम करना पड़ता हैं और हमें महीने में सिर्फ दो छुटियां मिलती हैं।' तब अमिताभ बच्चन ने कहा, 'आपकी और हमारी स्थिति बिल्कुल एक जैसी है हम भी क्या बताएं आपको सुबह 6 बजे से यहां लगे हुए हैं और अब जब आपका खेल खत्म होगा तो आएंगे हम यहां और फिर ये 7-8 बजे रात तक चलेगा।'

हेमलता बिष्ट