अमित शाह का दावा: अखिलेश यादव देंगे जयंत चौधरी को धोखा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.
मुजफ्फरनगर में प्रभावी मतदाता संवाद के दौरान वह समजावादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''कल अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस देखी.
अखिलेश ने बहुत अच्छे से बात की कि हम साथ-साथ हैं. लेकिन आप साथ-साथ सिर्फ मतगणना तक हो.
अगर सरकार बन गई तो जयंत भाई निकल जाएंगे और आजम खान बैठ जाएंगे.
टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि आगे क्या होने वाला है.
अमित शाह ने आगे कहा, ''अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती.
कल यहां कहकर गए कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है.
अखिलेश बाबू आज मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं.
हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेसवार्ता करिए.
उन्होंने आगे कहा, ''आपके शासन की अपेक्षा भाजपा सरकार के पांच साल में डकैती में 70%, लूट में 69%, हत्या में 30%, अपहरण में 35% और बलात्कार में 30% से ज़्यादा की कमी हुई है.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News