आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के घर शुरू हुई खुशियों की तैयारी: पर्दे पर जल्द दिखेंगे साथ
पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि 2022 में ये कपल शादी करने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार लगातार शादी की तैयारियां चल रही है और ये जोड़ी इस साल शादी के बंधन में बंध जाएगी।
पहले भी एक खबर आयी थी कि दिसंबर 2021 में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी करने वाले है लेकिन फिर कई चीजों को ध्यान में रख शादी को पोस्टपोन कर दिया।
बताया जा रहा है, अप्रैल में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी करने की तैयारियां कर रहे हैं और दोनों के परिवार ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ये भी कहा जा रहा कि रणथम्भौर में आलिया-रणबीर शादी करेंगे क्योंकि उनकी पसंदीदा जगह होने से दोनों यहां सबसे ज्यादा छुट्टियां मनाते है।
आपको बता दे कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी भी रणथम्भौर में ही हुई थी। दोनों की शादी सिक्स सेंस रिसॉर्ट फोर्ट बरवारा में हुई थी।
बताया जा रहा है कि डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाए कपल ने वैकेशन वेडिंग करने का फैसला लिया है। तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनो मुंबई में ही शादी करेंगे।
आलीशान शादी करने की बजाए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में इमोशन्स के हिसाब से स्पेशल बनाने का फैसला लिया।
अपनी निजी जिंदगी को लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी रिजर्व हैं।
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही काम करते नजर आएंगे। ये उनकी पर्दे पर साथ में पहली अपीयरेंस होगी।
पिछले दिनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया गया और अयान ने इवेंट में बताया कि वो अपनी फिल्म में पहली बार दोनों को साथ दिखाना चाहते हैं।
आपको बता दे सितंबर में फिल्म की रिलीज रखी गई है ऐसी में ये अनुमान लगाया जा रहा कि सितंबर के बाद ही शादी होगी।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News