आलिया ने बताया राष्ट्रपति का नाम, बोली- लोगो का बुद्धू कहना अच्छा लगता था
कॉफी विद करण में आलिया भट्ट द्वारा भारत के राष्ट्रपति का गलत नाम बताये जाने पर उनका काफी मज़ाक उदय गया और कई सारे मीम्स भी बने थे।
मीडिया इंटरेक्शन के दौरान लम्बे समय तक उनसे यह सवाल पूछा गया था। इस वक्त आलिया डार्लिंग्स का प्रमोशन कर रही और साथ ही फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं।
एक इवेंट में आलिया ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का नाम तुरंत बता दिया।
आलिया ने कहा, 'मुझे अच्छा लगता था जब लोग मुझे बुद्धू और मूर्ख समझते थे। मुझ पर कई मीम्स बनी जिससे मेरी पॉप्युलैरिटी बढ़ गई। जिसके बाद आपको मेरी फिल्मे पसंद आने लगी, मतलब मैं फिल्मो में ठीक कर रही हूँ। मैं लड़कियों को एक मैसेज देना चाहती हूँ, मुझे लगता है आपको विद्वान् सिर्फ जनरल नॉलेज या किताबी ज्ञान नहीं बनाता। इस दुनिया में सर्वाइव करने के लिए आपके अंदर एक इमोशनल इंटेलिजेंस होना चाहिए, जो कि सबसे ऊंची अक्लमंदी है।'
आलिया ने ये भी बताया 2013 में कॉफी विद करण में जवाब देने के चक्कर में गलत नाम बताया जबकि उन्हें राष्ट्रपति का सही नाम पता था।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News