हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में उनके हेलीकॉप्टर को बिना किसी कारण रोककर रखा गया।
बता दे कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने जाना था।
वहीँ पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन की वजह से जनता के बीच बीजेपी को लेकर नाराजगी है।
दूसरी ओर अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए दिल्ली से गुज़र कर मुजफ्फरनगर जाना था।
लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर बिना कोई कारण बताये उनके हेलीकॉप्टर को रोककर रखा गया।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि,"मेरे हैलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ़्फ़रनगर नहीं जाने दिया जा रहा है।
जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है। जनता सब समझ रही है"
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News