अखिलेश की रैली में बोली दीदी, यूपी में अब खेला होबे

अखिलेश की रैली में बोली दीदी, यूपी में अब खेला होबे

लखनऊ। सांध्य हलचल ब्यूरो

यूपी विधानसभा के सातवें व अंतिम चरण का चुनाव अपने चरम पर है. सभी पार्टियां जोर शोर से अपने चुनाव प्रचार  में लगी हुई हैं. कुछ ऐसा ही रंग 3 मार्च 2022 गुरुवार को वाराणसी में देखने को मिला. यहां सपा की रैली में अखिलेश यादव समेत ममता बनर्जी, जयंत चौधरी और अन्य बड़े नेता शामिल हुए.

वाराणसी में हो रही सपा की रैली में ममता बनर्जी ने यूपी में खेला होबे और भाजपा का खदेड़ा होबे का नारा दिया. आगे ममता बनर्जी ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के गुंडों द्वारा मेरी कार पर डंडे मारे गए और मुझसे वापस जाने के लिए कहा गया इससे साफ भाजपा की निराशा और हताशा झलकती है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि जनता के कहने पर और भाजपा को हराने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मतभेद खत्म किए हैं उन्होंने कहा कि अब जनता की बारी है भाजपा को सत्ता से हटाने की. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल की जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी बल्कि साफ करेगी जनता सपा सरकार बनाने का मन बना चुकी है. अखिलेश ने बड़े जोर शोर से पूर्वांचल का विकास करने की बात कही.

अखिलेश यादव ने कहा कि ममता बनर्जी यहां आते ही ना केवल भाजपा हारेगी. आज  छठवें चरण का मतदान है. जब सातवें चरण में जब वोट पड़ेगा तब भाजपा का सफाया हो जाएगा. पूर्वांचल की जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी बल्कि साफ करेगी.