लखनऊ के कठौता झील में डूबने से व्यक्ति की हुई मृत्यु

लखनऊ के कठौता झील में डूबने से व्यक्ति की हुई मृत्यु

लखनऊ। सांध्य हलचल ब्यूरो

लखनऊ के गोमतीनगर स्थिति कठौता झील में डूबने के कारण शुक्रवार को एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. झील में डूबने वाले व्यक्ति का नाम सुनील है. पेशे से एक मजदूर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनील टाइल्स का काम करते थे. उनके तीन बच्चे हैं. उनकी उम्र 30 साल बताई जा रही है.

घटनास्थल पर मौजूद संदीप ने बताया कि तकरीबन दोपहर 1:00 बजे की बात है. वह अपने कुछ दोस्तों  के साथ यहां पर आए हुए थे.  वह अपने दोस्तों से बात कर रहे थे कि तभी उन्होंने देखा कि एक आदमी झील के पानी में नहाने जा रहा है. थोड़ी देर बाद उस आदमी ने आवाज देना शुरू किया. वहां पर मौजूद चश्मदीद को लगा शायद उस आदमी ने शराब पी रखी है. वह शराब के नशे में चिल्ला रहा है या मजाक कर रहा है. वह आदमी पानी किनारे पर था लेकिन थोड़ी देर बाद नजर पड़ी तो देखा वो आदमी झील में डूब चुका था. इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने आते ही कार्रवाई शुरू की और फिलहाल पुलिस ने गोताखोर को बुला लिया है और लाश की तलाश जारी है.