यूपी में 3 बजे तक कुल 46.40 फीसदी मतदान, वाराणसी में अबतक सबसे कम वोट

यूपी में 3 बजे तक कुल 46.40 फीसदी मतदान, वाराणसी में अबतक सबसे कम वोट

लखनऊ। सांध्य हलचल ब्यूरो

यूपी चुनाव 2022 में आज अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है.  अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी है. चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे. बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा. सुबह 11 बजे तक 54 सीटों पर 21.55 फीसदी मतदान हुआ है.

यह है तस्वीर

3:00 बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान

नीचे पढ़ें जिलेवार आंकड़े...

आजमगढ़ -45.25%

भदोही -47.50%

जौनपुर -45.56%

चंदौली -50.75%

गाजीपुर 45.56%

मऊ 46.86%

मिर्जापुर 44.66%

सोनभद्र 49.86%

वाराणसी 43.90%

सपा ने लगाया आरोप-कई बूथों पर नहीं डालने दिया जा रहा वोट

ट्वीट के जरिए सपा लगातार सरकार पर ताना कस रही है.  सपा का कहना है कि, ईवीएम में खराबी, धीमी पोलिंग और मतदाताओं को वोट डालने में  परेशानी हो रही है. इस बार उनका आरोप है कि गाजीपुर में विकलांग मतदाताओं को वोटिंग से रोका जा रहा है.

वाराणसी में 'मृतक' ने किया वोट

सरकारी अभिलेखों में मृत संतोष सिंह ने मतदान किया. वह वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के छितौनी गांव के रहने वाले हैं. संतोष मूरत सिंह सरकारी कागजों में मृत है. मतदान के बाद कहा कि मैं जिंदा हूं, वोट  डालने के बाद यह प्रमाणित भी हो गया है.

यह थी दोपहर एक बजे तक की तस्वीर

1:00 बजे तक कुल 35.51 प्रतिशत मतदान हो चुका था. नीचे पढ़ें जिलेवार आंकड़े...

आजमगढ़- 34.60 प्रतिशत

भदोही- 35.60 प्रतिशत

चंदौली- 38.45 प्रतिशत

गाजीपुर- 34.15 प्रतिशत

जौनपुर- 35.80 प्रतिशत

मऊ- 37.08 प्रतिशत

मिर्जापुर- 38.05 प्रतिशत

सोनभद्र- 35.68 प्रतिशत

वाराणसी- 33.55 प्रतिशत