असली हिन्दुत्ववादी होता तो जिन्ना को गोली मारता: बोले- संजय राउत

असली हिन्दुत्ववादी होता तो जिन्ना को गोली मारता: बोले- संजय राउत

आज महात्मा गांधी की 74वीं पुण्य तिथि है. आज ही के दिन यानी 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गांधी को गोली मार कर हत्या कर दी थी.

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर कोई असली हिन्दुत्ववादी होता तो वो महात्मा गांधी को नहीं बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना को गोली मारता.

आपको बता दें राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा था कि एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. 

वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर संजय राउत सहमत नहीं हुए. संजय राउत ने कहा, ‘अगर कोई असली हिंदुत्ववादी होता तो वो जिन्ना को गोली मारता.

गांधी को गोली क्यों मारता. जिन्ना ने पाकिस्तान की मांग की थी. अगर हिम्मत थी आप में और आप मर्द थे तो पाकिस्तान की मांग करने वालों को गोली मारता. वो देशभक्ति का काम होता.’

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं.

मोहम्मद आमिर