IND vs AUS 3rd T20I: टिकट बिक्री के दौरान हैदराबाद में मची भगदड़, भीड़ पर काबू पाने के लिये पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 25 सितंबर को हैदराबाद (Hyderabad) में तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जायेगा। वहीं हैदराबाद में टिकटों की मारामारी के चलते जिमखाना मैदान में भगदड़ मच गई, जिससे 4 लोग घायल हो गये, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी 20 आई मैच के टिकट खरीदने के लिये भारी संख्या में क्रिकेट फैंस इकट्ठा हुये थे, जिससे भगदड़ मच गई.
आपको बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20I 25 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जायेगा. वहीं मैच का टिकट खरीदने के लिये जिमखाना मैदान में भारी भीड़ जमा हो गई. टिकट लेने के लिये लोगों की इतनी लंबी लाइन लग गई की स्थिति जल्द ही नियंत्रण से बाहर हो गई और भगदड़ मच गई. भारी भीड़ को तितर-बितर करने और नियंत्रण बहाल करने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. अगर सीरीज की बात करें तो मोहाली में खेले गये पहले मैच की तो ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज में वापसी के लिये भारतीय टीम को दूसरा मैच हर हालत में जीतना होगा. दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जायेगा.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News